भगवान श्री राम के अन्य मंत्र
-
हिन्दू धर्म में भगवान विष्णु के दस अवतार बताए गए हैं। इन अवतारों में से सबसे प्रमुख है श्री राम अवतार। रावण को मारने और धर्म की स्थापना के लिए विष्णु जी का यह सातवां अवतार माना जाता है। मान्यता है कि भगवान राम के नाम का जाप करने मात्र से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान राम से जुड़े कुछ विशेष मंत्र निम्न हैं।
श्री राम बीज मंत्र
“राम”
भगवान श्री राम का तारक मंत्र
श्री राम, जय राम, जय जय राम !!
यह सात शब्दों वाला तारक मंत्र है। साधारण से दिखने वाले इस मंत्र में जो शक्ति छिपी हुई है, वह अनुभव का विषय है। इसे कोई भी, कहीं भी, कभी भी कर सकता है। फल बराबर मिलता है ।
श्री राम गायत्री मंत्र
ॐ दाशरथये विद्महे जानकी वल्लभाय धी महि॥ तन्नो रामः प्रचोदयात् ॥
श्री राम मूल मंत्र
ॐ ह्रां ह्रीं रां रामाय नमः॥
श्री राम मंत्र
ॐ रां रामाय नमः।
( इस मंत्र का 6 लाख बार जाप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता हैं ! )
ॐ रामाय नमः।
श्री राम ध्यान मंत्र
ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम , लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे , रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !
श्री राम ध्यान मंत्र का दैनिक पूजा में जप करने से आपके जीवन में आने वाली परेशानी से मुक्ति मिलती हैं !
सफलता प्राप्ति श्री राम मंत्र
ॐ राम ॐ राम ॐ राम ।
ह्रीं राम ह्रीं राम ।
श्रीं राम श्रीं राम ।
क्लीं राम क्लीं राम।
फ़ट् राम फ़ट्।
रामाय नमः ।
श्री रामचन्द्राय नमः ।
श्री राम शरणं मम् ।
ॐ रामाय हुँ फ़ट् स्वाहा ।
श्री राम जय राम जय जय राम ।
राम राम राम राम रामाय राम ।
ॐ श्री रामचन्द्राय नम :
दशाक्षर श्री राम मंत्र
हुं जानकी वल्लभाय स्वाहा ।
( इस मंत्र का 10 लाख बार जाप करने से मंत्र सिद्ध हो जाता हैं ! जिससे साधक को सफलता एवं मोक्ष प्राप्ति में सफ़लता मिलती हैं )
हर प्रकार के कार्य में सफलता पाने के लिए श्री राम के इन मंत्रो का जाप करना चाहिए।
ॐ राम ॐ राम ॐ राम ।
ह्रीं राम ह्रीं राम ।
श्रीं राम श्रीं राम ।
रामाय नमः ।
रां रामाय नमः
सौभाग्य और सुख की प्राप्ति के लिए श्री राम के इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
श्री राम जय राम जय जय राम ।
श्री रामचन्द्राय नमः ।
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
अकाल मृत्यु के निवारण हेतु श्री राम के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट।
दरिद्रता को दूर भगाने के लिए श्री राम का यह मंत्र अति फलदायी माना जाता है।
अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के। कामद धन दारिद दवारि के।।
पुत्र प्राप्ति के लिये श्री राम का इस मंत्र द्वारा स्मरण करना चाहिए।
“प्रेम मगन कौसल्या निसिदिन जात न जान।
सुत सनेह बस माता बालचरित कर गान।।’
लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहि बाट।।
लक्ष्मी प्राप्ति के लिये श्री राम का इस मंत्र द्वारा स्मरण करना चाहिए।
जिमि सरिता सागर महुँ जाही। जद्यपि ताहि कामना नाहीं
तिमि सुख संपति बिनहिं बोलाएँ। धरमसील पहिं जाहिं सुभाएँ